Bulandshahr

छतारी पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे अभि० को अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण चलाए जा रहे हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र के कुशल निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक डिबाई शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, छत्तारी के कुशल नेतृत्व में। चेकिंग के दौरान थाना छतरी पुलिस द्वारा एक नफर कलाकार लक्ष्मण पुत्र लालराम नि0 ग्राम डुनेटिया थाना मांट को मय एक अदद पहलवान 12 बोर नाजायज व दो जिन्दा कार्ट्रिज 12 बोर नाजायज सहित समय करीब 10.15 बजे मोहद्दीनपुर तिराहा से 10-15 कदम की दूरी पर गिरफ्तार किया गया गया। पंजीकृत एमयू0ए0एस0 314/24 धारा 2/3 केरला में रजिस्ट्रेशन चल रहा था। आपराधिक वागी बरामदगी के आधार पर अभि0 के प्राधिकार मु0अ0स0 401/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकरण कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!