थाना सलेमपुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को नशीली गोलियों के साथ किया गिरफ्तार
![](https://dainikpawankamal.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241102-WA0028-780x470.jpg)
थाना सलेमपुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को नशीली गोलियों के साथ किया गिरफ्तार
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण की रोकथाम एवं अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध दिये गये कार्यवाही के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्रा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीपीएस चौहान शिकारपुर के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सलेमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान द्वारा एक नफर अभियुक्त आरिफ पुत्र यामीन नि0 ग्राम चिट्टा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर को शेरगढी बम्बे की पुलिया से नशीली 420 गोलिया_एलप्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सलेमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।