गणतंत्र दिवस समारोह पर अलीगढ़ पुलिस ने किया भव्य परेड का आयोजन ।
अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अलीगढ़ पुलिस द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया । अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार, श्री प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ व संजीव सुमन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं गौरवशाली परेड का निरीक्षण किया ।_परेड का शुभारम्भ श्री संदीप सिंह माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, श्रीमती संगीता मण्डलायुक्त, श्री संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा श्री संदीप सिंह माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, श्रीमति संगीता अलीगढ़ मण्डलायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया ।*
▪️ परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री अरीबा नोमान (IPS) द्वारा किया गया । परेड में परेड कमाण्डर, यातायात पुलिस, पीएसी, सीईआर (सिविल इमरजेंसी रिजर्व), सशस्त्र पुलिस, पुलिस कार्यालय, महिला टोली, मोटरसाइकिल दस्ता, यूपी-112 पुरूष व महिला, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, रेडियो शाखा, फायर सर्विस, बज्र वाहन, पुलिस बैण्ड आदि सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित टोलियाँ सम्मिलित रहीं ।
▪️परेड के दौरान जनप्रतिनिधि, न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री अनुभव त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।