Bulandshahr
दबंगो ने की बुजुर्ग से गाली गलौंच व मारपीट
बुलंदशहर ,चन्द्रपाल सिंह पुत्र स्व० गंगाराम निवासी टांडा, स्टेडियम रोड थाना-कोतवाली देहात, जिला बुलन्दशहर निवासी बुजुर्ग के साथ कुछ दबंग युवकों ने घर के पास गन्दी गन्दी गालियां दे रहे थे और पीड़ित के पुत्र राहुल ने बोला कि भाई तुम गन्दी गन्दी गालियां क्यों दे रहे हो तो इतने मेंपीड़ित के पुत्र राहुल के साथ लात घूसों से मारा पीटा और जब प्रार्थी अपने पुत्र राहुल को बचाने गये तो उनके साथ भी मारपीट की तथा पीड़ित का सिर भी फोड़ दिया तथा ईटों से बरसात की। प्रार्थी के मौहल्ले के ही ब्रजेश व बोनी पुत्रगण श्रीपाल व कृष्णा पुत्र फत्तन रहने वाले है। जब प्रार्थी व उसका पुत्र राहुल चौकी मन्डी गये तो उन्होंने प्रार्थी का मैडिकल करा दिया था। पीड़ित ने इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर प्रार्थना पत्र भी दिया था. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए एसएसपी श्लोक कुमार को को
समक्ष प्रार्थना पत्र दे दबंगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है