Uncategorized

नजीबाबाद 26 जनवरी के अवसर नजीबाबाद के पत्रकारों ने निकाली रैली

 

 

 

आज 26 जनवरी के मौके पर नगर के सभी पत्रकारो ने एक पैदल तिरंगा रैली स्टेशन से निकाली जो कृष्ण टॉकीज जगन्नाथ के चौराहे, चौक बाजार होती हुई थाने के गेट पर पहुंची इस अवसर पर पत्रकारों के हाथ में झंडी और बैनर थे यह पत्रकार रैली अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समितिके बैनर तले निकल गई इस पत्रकार रैली में अधिकांश शहर के पत्रकार मौजूद रहे। रैली में पत्रकारों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ाया इस रैली को निकलवाने में पुलिस प्रशासन का भारी मात्रा में सहयोग रहा ।
इस अवसर पर शहर कोतवाल जय भगवान सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा साई अराफात, शादाब जफर शादाब अल्ताफ राजा नईम सिद्दीकी हाशिम अहमद नौशाद सैफी ने भी अपने विचारव्यक्त किय
इस मौके पर सभी पत्रकार बंधु
नौशाद सैफी हाशिम अहमद संतराम रवि प्रजापति शाही अराफ़ात, नईम सिद्दीकी शादाब जफर शादाब, इकबाल सपना वर्मा, पायल मुशर्रफ अली, शाहनवाज, मयंक कश्यप, एजाज अहमद नईम सिद्दी कीकी सोहेल राजू अनिल बड़ा बाबू, हाशिम अहमद समीम, अशरफ संतराम अधिकारी मात्रा में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!