Bulandshahr
नरौरा में गुरु पूर्णिमा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गुरु समाधि पर की पुजा अर्चना

नरौरा में गुरु पूर्णिमा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गुरु समाधि पर की पुजा अर्चना
संवाददाता पवन कमल
नरौरा में गुरु पूर्णिमा पर प्रखण्ड कार्यालय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नरौरा के कार्यकर्ताओं ने विव्दान पंडित द्वारा हवन पूजन अर्चन कर हबन में आहुतियां दी और श्री हनुमान लला एवं अनन्त श्री दूधाधारी बाबा की समाधि पर गुरु पूजन भी किया जिसमें निशांत संयोजक बजरंग दल, राहुल सत्संग प्रमुख, दिवाकर विवि द्यार्थी प्रमुख, विष्णु साप्ताहिक मिलन प्रमुख, कृष्णा आचार्य, कृष्णा,अमित, नीशू लैब वाले, शौर्य, सौरभ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रखण्ड अध्यक्ष देवेंद्र वशिष्ठ ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया।