Bulandshahr
वसुंधरा में हर साल की तरह महाकाली की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव वसुंधरा में हर साल की तरह महाकाली की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई जिसमें महाकाली शेरावाली शेर राम लक्ष्मण सीता शुक्र शनिचर आदि की झांकियां रही और बहुत ही शांतिपूर्वक माता रानी की शोभायात्रा समापन हुई जिसमें समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा और मां चामुंडा झांकी कमेटी ने समस्त ग्राम वासियों का तहे दिल से शुक्रिया किया और हरिओम सिंह चौहान प्रधान जी मनी प्रताप चौहान पवन सिंह चौहान अमित चौहान विशाल चौहान दिलदार चौहान डॉ विजय चौहान अरुण चौहान अरुण पंडित जी राजबहादुर सिंह चौहान कन्हैया चौहान मुकेश चौहान योगेश चौहान विनय चौहान दीपक राघव अंकित चौहान Shivam Chauhan अंकित चौहान प्रशांत चौहान सुनील गुरुजी लव कुश आकाश आदि मौजूद रहे