Bulandshahr
दिव्यांग जयभगवान सिंह को इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंटर नेशनल आइकन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया
बुलंदशहर दिव्यांग जय भगवान सिंह पैर से दिव्यांग होने के वाबजूद भी लोगों के लिए बने मिशाल ,,,,
(दिन हो या रात हर वक्त समाज सेवा के साथ)
नेशनल अवॉर्ड मिलते ही खुशी से झूम उठा पूरा परिवार दिव्यांग जय भगवान सिंह को इंटर नेशनलवर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंटर नेशनल आइकन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।
कहते हैं कि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
यह सच कर दिखाया है, जनपद बुलंदशहर थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर के दिव्यांग जयभगवान सिंह ने
जय भगवान सिंह एक पैर से दिव्यांग है लेकिन दिव्यागता के बावजूद भी वह किसी भी क्षेत्र में हार नहीं मानते जय भगवान सिंह ने अब तक अपना 10 रक्तदान किया है दोनों पति-पत्नी पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी लोगों को रक्तदान करके रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं और दोनों ने ही मरणोपरांत अपना पूरा शरीर किसी मेडिकल ट्रेनिंग प्रशिक्षण के लिए दिया जा सके ऐसा भी इन्होंने दधीचि देहदान समिति के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन संकल्प कराया हुआ है जिनके शरीर से हमारे आने वाले युवा साथी प्रशिक्षण करके डॉक्टर बन सके और लाखों लोगों की जिंदगी बचा सके हैं जय भगवान सिंह व उनकी पत्नी प्रतिभा देवी ऐसे पुण्य कार्य करके बहुत खुश हैं।