Bulandshahr
एक बार फिर एन एच 34 नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार का कहर एक ही साइड में चल रही स्कूटी और वाईक की हुई भिड़ंत
बुलन्दशहर : खुर्जा देहात क्षेत्र के धरपा बिजली घर के पास एन एच 34 नेशनल हाईवे के कट के पास खुर्जा थाना क्षेत्र के गांव करेना गांव भैय्या दौज कर गाजियाबाद को वापस जा रही बहन अपने पति अनुज चौधरी के साथ स्कूटी नम्बर UP 13 CF 7785 पर सवार होकर जा रहे तो रस्ते में धरपा बिजली घर कट के पास पीछे से अलीगंज एटा से आ रहे अजीत पुत्र पातीराम अपने बाइक नंबर UP 16 EF 9524 से होकर दोनों वाहनों अनियंत्रित होकर आपस में जा टकराए इस हादसे में 3 लोग घायल हुए। जिससे दोनों वाहन सवार गिर गए। तीनों के गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।