Bulandshahr
समाजसेवी सीटू भाई ने दीपावली के पावन पर्व पर पत्रकारों को किया सम्मानित
बुलंदशहर छतारी थाना क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी सामाजसेवी सीटू भाई ने अपने निज निवास पर विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर सहित पहासू छतारी अहमदगढ़ के पत्रकारों को दीपावली के शुभ अवसर पर सम्मानित किया तथा गिफ्ट भेंट कर मान बढ़ाते हुए बैठकर क्षेत्र की गतिविधियों पर चर्चा कर सभी से रुबरु हुए। साथ ही सभी पत्रकारों की उपस्थित अपने निज निवास पर देख अपने को गोरवान्वित महसूस कर रहे थे जो समाजसेवी के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। तथा सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए समाज में जो कार्य किया है उन पर भी प्रकाश डाला जैसे विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर में गरीब लड़कियों की शादी में कन्यादान, असहाय बच्चों को शिक्षा तथा छतारी क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा आटा चक्की फ्री में चलवाना एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं देना आदि कार्य बताएं वहींं पत्रकार बंधुओं ने भी समाजसेवी द्वारा सम्मान प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पुनीत शर्मा, रूकमेंश गौड, उपेन्द्र शर्मा, पंकज शर्मा,अनिल मीना,धर्मेन्द्र निगम,अतुल राघव, राहुल राघव, अबरार खां, महेश कुमार, मोनू पंडित, पिंटू, सतीश कुमार,नरेन्द्र राघव, सुभाष चौधरी, राजकुमार सिंह, सुनील कुमार राघव, प्रशांत शर्मा, इरसाद, मोनू, सुभाष शर्मा, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहें।