जिलाध्यक्ष ने जन चोपाल मे सुनी जन समस्या
जिलाध्यक्ष ने जन चोपाल मे सुनी जन समस्या
अलीगढ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोज नेताओं ने लगाई जन चोपाल ब्लाक अकराबाद के ग्राम पचायत बीजलपुर के ग्राम न तुला राम मे जन चोपाल मे सुनी जन समस्या जिसमे प्रमुखतय समस्या से राशन ना मिलना डीलर की गडबडी सामने आयी व आबास नही बनना व पेशन सबधित समस्या पचायत पर प्रटर खराब होने के कारण लोगो के कुछ काम नही हो पाते सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव से सर्वे कर ऐसे 25 व्यक्ति जो जीरो पावर्टी के अंतर्गत आते हैं, उनकी सूची बनाई गई है। जिससे उनको पूरा लाभ मिल सके व एक ग्रामीण लोग ने जबरदस्ती से पानी ग्राम का बहाब का रोक कर मेन रोड पर किया इन समस्या हेतु मोके से सबधित अधिकारी को जिलाध्यक्ष ने अबगत करा कर निस्तारण कराने कहा व मोके पर सरकार की योजनाओ को ग्रमीणो को बताया जन जन तक पहुंचाने के लिए जाग्रुक किया व प्रधान महेंद्र सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर दिलवायी गई।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पुढीर जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा पुरूषोतम, सविता जिला उपाध्यक्ष, राहुल यादव, अतुल शर्मा आदि पाटी एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।