Bulandshahr

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे कल दोपहर 12 बजे परम डेयरी लिमिटेड,

खुर्जा का दौरा, भूमि विवाद पर होगी समीक्षा बैठक।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे कल दोपहर 12 बजे परम डेयरी लिमिटेड,

 

खुर्जा का दौरा, भूमि विवाद पर होगी समीक्षा बैठक।

 

संवाददाता पवन कमल

बुलंदशहर में खुर्जा क्षेत्र स्थित परम डेयरी लिमिटेड का मामला एक बार फिर चर्चा में है। भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान और समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कल दोपहर 12 बजे स्थल का निरीक्षण करेंगे। खास बात यह है कि यह दौरा मै० परम डेयरी लिमिटेड, परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा के प्लांट को लेकर हो रहा है, जहां लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चला आ रहा है। मुख्य सचिव के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी, एसएसपी, विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, एसपी देहात समेत अन्य आला अधिकारी आज ही मौके पर पहुंचे और प्लांट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा और व्यवस्थाओं की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कल की समीक्षा बैठक में कोई अव्यवस्था ना हो। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्लांट से जुड़ी भूमि समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बिंदुवार रिपोर्ट लेंगे और मौके पर ही निर्णय लिए जाने की संभावना है। उद्योग से जुड़े सूत्रों का मानना है कि अगर यह विवाद सुलझता है तो इससे न केवल परम डेयरी की परियोजना को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अब सबकी निगाहें मुख्य सचिव के दौरे और उस पर होने वाली समीक्षा बैठक के निर्णयों पर टिकी हैं। तो कल दोपहर 12 बजे का वक्त बेहद अहम रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!