बुलंदशहर विकास मंच(रजि०) के सम्मान शिविर मैं झांकियां को किया सम्मानित
बुलंदशहर विकास मंच (रजि०) द्वारा सभी झांकियां को स्वागत सम्मान शिविर लगाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री कमल मकवाना ने की
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अभिनव वर्मा ने किया ।
सम्मान शिविर में नवरात्रि में आयोजित मां काली की विशाल शोभा यात्रा में देश भर से आई मनमोहक झांकियां का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रही जिनका उत्साह वर्धन करने के लिए बुलंदशहर विकास मंच रजिस्टर्ड द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वह कैंप में उपस्थित नगर पालिका सभासदों व सम्मानित गण मान्य बन्धुओ एवं समाजसेवियों पुलिस प्रशासन का प्रतीक चिन्ह व मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया बुलंदशहर विकास मंच(रजि०) एक सामाजिक संस्था पिछले कई वर्षों से मानवता की भलाई के लिए कार्य कर रही है।
महामंत्री आशीष सिसोदिया ने सम्मान शिविर में उपस्थित सभी का मेडल बनाकर स्वागत करते हुए बताया कि हम सभी बुलंदशहर विकास मंच के सदस्य नई ऊर्जा के साथ समाज सेवा का कार्य पूरी तत्परता से करते रहेंगे।
संचालन कर रहे उपाध्यक्ष अभिनव वर्मा ने वहां उपस्थित सभी झांकियां समाजसेवियों शहर के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
कोषाध्यक्ष दीपक गोयल ने बुलंदशहर विकास मंच भविष्य में एनजीओ के रूप में सामाजिक कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष अभिनव वर्मा, महामंत्री आशीष सिसोदिया, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, मंत्री लव गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सचिन शर्मा ,जेपी गुप्ता ,कानूनी सलाहकार अमन गुप्ता, अंकित मित्तल (चंद्रा इलेक्ट्रॉनिक्स सभासद अजय कुमार त्रिभुवन नारायण सुखदेव शर्मा,दीपेन गांगुली, अमन जैन, टिंकू लोधी, सुनील वर्मा, सोनू बृजवासी, नीतीश अग्रवाल अभिषेक आर्य, शशांक गांगुली, वैभव कृष्ण,अमित सिंघल, डॉ कमलेंद्र भारद्वाज, आशु वर्मा,भवि सिंघल, प्रिंस अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।