Bulandshahr
बिजली का तार किसान के ऊपर गिरने से हुई किसान की दर्दनाक मौत।
संवाददाता पवन कमल
बुलंदशहर बिजली का तार गिरने से किसान मौत के आगोश में समाया चोला थाना क्षेत्र के गांव कोंदू नगला बंचावली से दिल को झकझोर देने खबर 11000 की लाइन से किसान की दर्दनाक मौत किसान के पैरt जलकर हुए खाक चोला थाना पुलिस पहुंची मौके पर 62 वर्षीय किसान नेपाल साइकिल से अपनी ट्यूबवेल पर जा रहा था कि रास्ते में 11000 का तार किसान नेपाल के ऊपर गिर पड़ा
जिससे किसान नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही ग्रामीणों को मालूम पड़ा की किसान नेपाल की बिजली से मृत्यु हो गई गांव में मातम छा गया ग्रामीणों ने अपने नजदीकी चोला थाना को सूचना दी चोला थाना प्रभारी तुरंत मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तहसील अधिकारी व बिजली विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया मौके पर एसडीएम रेनू और क्षेत्राधिकरी पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंची उन्होंने तत्काल आदेश करते हुए पांच लाख रुपए बिजली विभाग की तरफ से पांच लाख रुपए एसडीएम ने प्रशासन से दिलाने का आश्वासन दिया है पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।