Aligarh
आग लगने से 2 बुर्जी जलकर राख
अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर पला मे देर रात्रि भूसा की दो बुर्जीयौ मे आग लगने से 2 बुर्जी जलकर राख
हो ज़ब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे तब तक आज ने बिकराल रूप धारण कर लिया था
ग्रामीणों ने आग भुझाने की कोशिस की तब तक बुर्जिया जलकर राखा हो चुकी थी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका ग्रामीणों ने मुआबजे की मांग की हे.