ग्रामीण पत्रकार यूनियन तहसील इगलास इकाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
फोटो--- इगलास तहसील इकाई की मासिक बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधु
इगलास रविवार को ग्रामीण पत्रकार यूनियन की तहसील इगलास इकाई की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। मासिक बैठक गौडा कस्बे के ग्रामीण पत्रकार यूनियन के तहसील कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार विमर्श रखे। तहसील अध्यक्ष बहादुर सिंह ने जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा का फूल माला से स्वागत किया। वही जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने कहा कि हम सबको एकता के साथ कार्य करना है। सुखबीर शर्मा ने कहा कि जनपद में कहीं भी पत्रकार उत्पीड़न की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को और गतिशील करने हेतु अपने-अपने विचार विमर्श रखे। इस मौके पर बहादुर सिंह तहसील अध्यक्ष, धर्मेश शर्मा, प्रमोद कुमार, रामहरि सिंह, राममूर्ति गुप्ता, कोमल सिंह, गौरव चौधरी, बाबूलाल वार्ष्णेय, अनमोल कुमार, सोनू शर्मा, उमाशंकर शर्मा, सचिन कुमार, मुकेश कुमार आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।