विशव हिंदू परिषद के मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने करवा चौथ के उपलक्ष में किया मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन
बुलंदशहर : खुर्जा नगर के गांधी रोड स्थित जे ई एस इंटर कॉलेज पर विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की जिला उपाध्यक्ष हिमाचल सैनी के सौजन्य से करवा चौथ के उपलक्ष में निशुल्क मेहंदी शिविर का आयोजन किया। विशव हिंदू परिषद की जिला संयोजिका गोलू कुमारी के में मेहंदी लगाने का शिविर किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्वेश्य यह है
“अपना त्यौहार अपना रोजगार”
करवा चौथ महिलाओं का एक विशेष त्यौहार है। करवाचौथ पर व्रत रखकर सुहागिनों माता बहन अपने पति की लम्बी उम्र व आपसी प्रेम व्यवहार बना रहे और अपने पति की दुर्गायु की कामना के लिए दुआ करती है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद् व मात्रशक्ति व दुर्गावाहिनी के सदस्य ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शिविर में इस कार्यक्रम में आई लगभग 80 सुहागिनों को मेहंदी लगाई जा चुकी है। और फिलहाल कुछ हमारी माता बहन वेटिंग में बैठी हुई है। और लगभग 150 तक संख्या पहुंच जाएगी। इस शिविर में मौजूद विश्व हिन्दू परिषद की जिला उपाध्यक्ष हिमाचल सैनी, जिला संयोजिका गोलू कुमारी, सिमरन, खुशी सोलंकी, प्रिया, रोशनी, आसीका, गुंजन, हिमांशी,खुशी आदि मौजूद रही।