अलीगढ में हुआ रिश्तो का खून:
संपत्ति से बेदखल दो सगे भाइयों ने छोटे भाई के सीने में गोली मारकर की हत्या
अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव का कशीशो में एक पिता द्वारा जमीन जायदाद से अपने दो बेटों को संपत्ति से बेदखल किए जाने के बाद दोनों सगे भाइयों द्वारा अपने साले के साथ मिलकर अपने 35 वर्षीय भाई की जमीन बंटवारे के विवाद के चलते सीने में गोली मारकर हत्या करते हुए रिश्तो का खून कर दिया, गांव काशीशों में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. जब एक पिता के द्वारा अपने दो सगे बेटों को जमीन जायदाद से बेदखल किए जाने के बाद चार भाइयों के बीच चल रहे संपत्ति बंटवारे के विवाद के चलते दो सगे भाइयों के द्वारा अपने साले के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की बहन की माने तो उसके द्वारा बताया गया कि गुरुवार को उसके बुजुर्ग पिता खेतों पर काम कर रहे थे.जहां पिता द्वारा अपनी संपत्ति से बेदखल किया सबसे बड़े और चौथे नंबर के भाई ने उसके पिता की संपत्ति पर जबरन अपना कब्जा कर लिया.गुरुवार को उसके पिता अपने खेत जोतने के लिए खेतों पर पहुंचे थे. जहां दोनों बेटों ने अपने खेतों को जुताई कर रहें पिता को जुताई करने से मना करते हुए पिता के साथ मारपीट कर दी.जिसके बाद शुक्रवार की संपत्ति विवाद के चलते तीसरे और चौथे नंबर के भाई ने अपने 35 वर्षीय सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर रिश्तो का कत्ल करने के बाद दोनों हत्यारे भाई साले समेत वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. शुक्रवार को दो सगे भाइयों द्वारा अपने साले के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की खेतों पर गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित मृतक युवक के परिवार में चीख पुकार और भगदड़ मच गई.सुचना पर मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे. जहां उसकी खून से लथपथ लाश खेतों में पड़ी हुई थी.भाई की लहूलुहान लाश को देखते ही परिवार में चीख पुकार और कोहराम मच गया. तो वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा संपत्ति विवाद के चलते दो भाइयों द्वारा अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने घटना को लेकर बताया कि मामला कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव कशीशो का है. जहां थाना खैर क्षेत्र के गांव काशीशों में करीब 35 वर्षीय युवक कृष्ण भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कारित की गई है. हत्या करने वाले दोनों सगे आरोपी भाई है.भाइयों भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.वही इनके पिता के द्वारा चार बेटों में से अपने दो बेटों को जमीन जायदाद और संपत्ति से बेदखल कर दिया था.संपत्ति से बेदखल किए गए उन दोनों बेटों विजय शर्मा और राधा कृष्ण के द्वारा हत्या की घटना कारित की गई है.वही परिजनों द्वारा बताया गया कि इस हत्याकांड में उनका साला भी शामिल है. मृतक युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा रही है.वही प्रथम दृशट्या जांच में सीने में गोली मारकर हत्या की गई है.बाकि स्पष्ट रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगी. गोली लगने के बाद मृत हालत में परिजन उसको निकटवर्ती सीएचसी खैर ला रहें थे.तभी रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई.