Aligarh
Trending

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ शादी समारोह में की शिरकत ।

अलीगढ़ अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ अलीगढ़  पहुंचे। अखिलेश यादव ने रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिजॉर्ट में नजीबा खान जीनत के पुत्री के शादी समारोह में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन से पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता विरोध करने बौनेर तिराहा पहुंचे। वहां महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। वहां अखिलेश यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई और काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए अभद्र बयान का अखिलेश यादव  द्वारा समर्थन

अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा का रास्ता नफरत भरा और नकारात्मक सोच वाला है। वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता का ध्यान बांटने को समाज में खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे हैं । यह लोग बाबा साहब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं। संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है। संविधान हमें अधिकार दिलाता है, उसी संविधान में भाजपा समय-समय पर बदलाव कर रही है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की आज  पोल खुल रही है। मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिल्ली वाले अधिकारियों से सीधी घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। पूछ रहे हैं कि घटना में कितने दोषी पकड़े गए हैं। यूपी में इस समय महिला, बेटी असुरक्षित है। भेदभाव की राजनीति हो रही है और जाति देखकर देखकर भेदभाव किया जा रहा है। विपक्ष को कैसे दबाया जाए, इसका लगातार सरकार प्रयास कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था का खेल यह है कि यह विश्व गुरु बनना चाहते थे और विश्व में दूसरे-तीसरे नंबर पर पहुंच गए। आज  महंगाई चरम पर है । किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है। गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू  किया है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। किसान को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है और  बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं। जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया। जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह सरकार नहीं दे पा रही है।

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने जो कुछ कहा, उसके बाद राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई। रिकॉर्ड से हटाई जाने वाली बात खत्म हो जाती है । इस समय भाजपा का रवैया तानाशाह है। यह हिटलर की तरह कार्य करना चाह रही है। सरकार के इशारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने बनारस में सीधे अधिकारियों से मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली। तो यह उत्तर प्रदेश के सुशासन की पोल खोल रही है । बीएचयू में एक बेटी का बलात्कार हुआ। उसमें आरोपी सब भाजपाई ही निकले। दिल्ली वालों को यूपी सरकार धोखा दे रही है। रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए।

एएमयू में मंदिर बनाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर की स्थापना की बात कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें ।उसके बाद ही कोई बात कहें। वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा द्वारा लाए गए वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को किसी भी कीमत पर नहीं मानती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!