हाईटेक हनीट्रैप: मेकअप आर्टिस्ट ने व्यापारी को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार,

हाईटेक हनीट्रैप: मेकअप आर्टिस्ट ने व्यापारी को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार,
प्रेमी के साथ मिलकर रची पूरी साजिश
अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र में हाईटेक हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने नमकीन कारोबारी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर होटल में शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसी दौरान वीडियो रिकॉर्ड कराकर व्यापारी को ब्लैकमेल किया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी की पहचान शहर के एक बड़े नमकीन कारोबारी के रूप में हुई है, जिसकी मुलाकात अगस्त 2024 में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे संपर्क बढ़ा और फिर 28 जून 2025 को युवती ने व्यापारी को अपने जन्मदिन के बहाने मथुरा के एक होटल में बुलाया।
होटल में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के जरिए एक चार्जर कैमरे से पूरी गतिविधि रिकॉर्ड करवा ली। इसके बाद युवती ने वो वीडियो व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे के मोबाइल पर भेज दिया और ₹7 लाख की मांग की। रकम न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
घबराए व्यापारी ने पूरा मामला पुलिस के सामने रखा। थाना क्वार्सी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि ये संगठित ब्लैकमेलिंग रैकेट भी हो सकता है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है।