Aligarh
जुआ खेलते हुए तीन लोगो को पुलिस ने दबोचा

जुआ खेलते हुए तीन लोगो को पुलिस ने दबोचा
संवाददाता अंकित चौधरी
गोरई थाना क्षेत्र के गढ़ी धनु वाले रास्ते पर नरेंद्र नगर कॉलोनी से मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तीन लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा हैं थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को एस आई शशांक कौशिक मय फोर्स के अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर बेसवा के समीप चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा। सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिसमे पुलिस को आता देख कुछ लोग मौके से भाग गए जिसमे तीन लोगो को पुलिस ने दबोच लिया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रेमप्रकाश पुत्र बनवारीलाल निवासी मोहकमपुर व जावेद पुत्र सुल्तान निवासी मोहकमपुर विशाल पुत्र रोहणी निवासी मेहतापुर बताया जिनके पास से एक ताश की गड्डी और 860 रुपए बरामद किए है कार्यवाही कर तीनो को भेज दिया है।