रामघाट गंगा घाट का डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
गंगा घाट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहेंगे पुख्ता इंतजाम: एसएसपी

रामघाट गंगा घाट का डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
गंगा घाट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहेंगे पुख्ता इंतजाम: एसएसपी
कावड़ियों को नहीं होनी चाहिए किसी भी तरह की असुविधा: डीएम
संवाददाता पवन कमल
रामघाट/बुलंदशहर/बुधवार को जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने रामघाट गंगा घाट का निरीक्षण करते हुए सावन मास में घाट से जल लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मजबूत बैरिकेटिंग कराने, नावों, गोताखोर की उपस्थिति रखने के निर्देश दिए गए। गंगा में कटान रोकने के लिए कटान वाले स्थानों पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए। गंगा घाट एवं कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके जिन विभागों द्वारा कार्य कराए जाने हैं उन्हें समय से सुनिश्चित कराया जाए। गंगा घाट के बाद अलीगढ़ रामघाट की सीमा तक सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डिबाई अंगद यादव डीपीआरओ नवीन मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी तथा रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा विनोद कुमार शर्मा उर्फ लट्ठा सिंह निधि शर्मा आदि उपस्थित रहे।