शिकारपुर तहसील परिसर में 2 दिन से चल रहे भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के अनिश्चितकालीन धरने को देखकर शिकारपुर एसडीएम के फूले हाथ पांव*
किसानों ने कहा शिकारपुर एसडीएम तहसील से 2 दिन से हैं अपने कार्यालय को छोड़कर है नदारद
बुलंदशहर शिकारपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नेता तहसील परिसर में 2 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। भारतीय किसान महाशक्ति का यह धरना दो दिन से चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी ने लेखपाल खगेश गुप्ता और शिकारपुर तहसीलदार पर मोटी रकम लेकर ग्राम समाज पर कब्जा कराने का लगा रहे हैं आरोप । भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल वह तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। यह धरना इसी तरह चलता रहेगा। अगर इस समस्या का जल्दी समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान महाशक्ति के पदाधिकारी अपने परिवार व बच्चों के साथ साथ अपने पशुओं को भी तहसील परिसर में लाने पर मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि भारतीय किसान महाशक्ति के लगातार 2 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को देखकर शिकारपुर एसडीएम के हाथ पांव फूले हुए हैं। शिकारपुर एसडीएम शिकारपुर तहसील को छोड़कर 2 दिन से नजर नहीं आ रहे हैं। शिकारपुर एसडीएम के कार्यालय में बैठने के चलते फरियादी भी मायूस होकर 2 दिन से वापस घर जा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का अनिश्चितकालीन धरना कब तक चलता है और शिकारपुर एसडीएम शिकारपुर तहसील को छोड़कर कब तक नदारद रहते हैं और फरियादी कब तक अपनी फरियादों को लेकर मायूस होकर शिकारपुर एसडीएम की गैर मौजूदगी में घर वापस होते रहेंगे?*
*रिपोर्ट मुकेश आर्य बुलंदशहर*