कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई।
कार चालक सहित एक अन्य घायल। कार हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।
नजीबाबाद के मोटा आम पर अफरा तफरी का माहौल हो गया जब हरिद्वार की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी जो सीधी खंभे से जा टकराई। कार में बैठे 2 युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां अक्सर ई रिक्शा वाले या ठेले वाले भी खड़े रहते हैं, राहगीर भी गुजरते रहते हैं, गनीमत रही कि कोई उस वक्त वहां नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल युवकों को पास ही पूजा अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, वैभव पुत्र अरुण निवासी आदर्श नगर व श्रेय अग्रवाल पुत्र दिनेश निवासी चौक बाज़ार नई कार से हरिद्वार की तरफ से आ रहे थे, कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वे मोटा आम पहुंचे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खंभे से जा टकराई।