मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा परम डेयरी का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की गई।
विकास कार्यों से ग्राम पंचायत वासियों व क्षेत्रवासियों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा, इस विकास से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा परम डेयरी का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की गई।
विकास कार्यों से ग्राम पंचायत वासियों व क्षेत्रवासियों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा, इस विकास से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे: मुख्य सचिव
बुलंदशहर शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह द्वारा परम डेयरी खुर्जा का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य सचिव महोदय ने परम डेयरी के प्रबंधन का उत्साहवर्धन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने को कहा जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
तत्पश्चात मुख्य सचिव महोदय द्वारा खुर्जा औद्योगिक योजना-किर्रा, जी०टी० रोड़, बुलन्दशहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा0 अंकुर लाठर द्वारा बताया गया कि खुर्जा औद्योगिक योजना-किर्रा, जी०टी० रोड़, बुलंदशहर वर्तमान परिवेश में प्रदेश में ‘औद्योगिक पार्क” लॉन्च करने वाला पहला विकास प्राधिकरण बना है बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण।
उन्होंने बताया कि 81 एकड (32है०) पर नियोजित यह परियोजना ‘मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये प्रोत्साहन योजना द्वारा वित्त पोशित है। परियोजना की कुल लागत रू० 360 करोड़ हैं। परियोजना में कुल 103 भू-खण्ड जिसमें 82 औद्योगिक, 00 वेयर हालस, 12 व्यवसायिक भू-खण्ड नियोजित है।महिला उत्थान के लक्ष्यानुरूप योजना में 10% भूखण्ड महिला उद्यमियों तथा ODOP को बढ़ावा देने हेतु 10% भूखण्ड सेरेमिक उद्यमियों हेतु आरक्षित है। योजना हेतु भूमि-जुटाव ‘आपसी सहमति से सीधा क्रय की पद्धत्ति पर किया गया है। सरकार की किसान हितैशी मंशा अनुरूप समुचित प्रतिकर निर्धारित करने पर लगभग 80 प्रतिशत भूमि की किसानों द्वारा रजिस्ट्री की जा चुकी है। योजना बुलन्दशहर अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (जी०टी० रोड) पर है तथा जेवर एयरपोर्ट से 38.9 कि०मी०, खुर्जा रेलवे जंक्शन एवं डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से 15.8 कि०मी० की दूरी पर स्थित है। औद्योगिक भूखण्डों का आरक्षित मूल्य 18100/- प्रति वर्ग मी० है तथा दि० 28.12.2024 की प्रथम चरण की नीलामी में बोली का मूल्य रू0 32900/- प्रति वर्ग मी० तक प्राप्त हुआ है। प्राधिकरण द्वारा, प्रथम चरण में नीलामी के माध्यम से 27 भूखण्डों के विक्रय से आरक्षित मूल्य 66.18 करोड़ के सापेक्ष 80.49 करोड़ की धनराशि प्राप्त होगी तथा प्राधिकरण द्वारा, द्वितीय चरण में नीलामी के माध्यम से 06 भूखण्डों के विक्रय से आरक्षित मूल्य 33.63 करोड़ के सापेक्ष 35.81 करोड़ की धनराशि प्राप्त होगी। उक्त पश्चात मुख्य सचिव ने सिकंदराबाद देहात में नवनिर्मित बुलन्द कोल्ड स्टोरेज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षक के समय ग्राम प्रधान शशि देवी द्वारा बताया गया कि ग्राम में इसके अतिरिक्त अब तक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, वृद्धाश्रम, बार्किंग वूमेन सेंटर, बारात घर, बेयर हाउस इत्यादि बनवाए गए हैं जिसको हम शीघ्र ही उपयोग में लाने की कार्ययोजना बना रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 67 ग्राम पंचायतों को 650 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जिसमें आपकी ग्राम पंचायत को विकास कार्य कराने हेतु 51 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिससे आपके ग्राम पंचायत में बुलन्द कोल्ड स्टोरेज, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, वृद्धाश्रम, बार्किंग वूमेन सेंटर, बारात घर, बेयर हाउस इत्यादि कार्य कराए गए हैं। किए गए विकास कार्यों से ग्राम पंचायत वासियों व क्षेत्रवासियों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा, इस विकास से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत वासियों व क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद भी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव महोदय द्वारा कोल्ड स्टोरेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
तत्पश्चात मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, मॉडल ग्राम स्वच्छता नवाचार प्रशिक्षण प्रदर्शन केन्द्र शहजाद पुर कन्नैनी का स्थलीय निरीक्षण किया गया, केन्द्र पर बन रही गोबर द्वारा बर्मी कंपोस्ट को देखा। साथ ही केन्द्र पर समीक्षा बैठक भी की।
बैठक में आई0डी0सी0 डायरेक्टर अखिलेश गौतम द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम में कार्ययोजना के बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्र पर प्रदेश के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव राजस्व एवं शहरी नियोजन पी0 गुरुप्रसाद, निदेशक पंचायती राज विभाग अमित कुमार, मंडलायुक्त डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।