Aligarh
मंत्री ने की महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा
बाल विकास विभाग द्वारा सैम बच्चों को मुख्य धारा में लाने के किए जा रहे नवाचार की प्रशंसा कर आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

पवन कमल ब्यूरो
अलीगढ़ प्रदेश की मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य द्वारा सर्किट हाउस सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार और महिला कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं नवजात शिशुओं के पालन-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खान-पान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आवश्यकता है इन योजनाओं का लाभ पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुॅचाने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन करें ताकि जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुॅच सके।