गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, 18 घायल
नेशनल हाईवे-509 पर रतनपुर गांव के पास हुआ हादसा, नरोरा थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता सफीकुर रहमान
डिबाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुरुवार को नरोरा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे-509 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एक 60 वर्षीय महिला शारदा देवी की मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार लोगों में से 18 घायल हो गए। इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 9 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु डिबाई क्षेत्र के गांव नयावास कुतुबपुर के निवासी थे। गुरुवार सुबह ही सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से नरौरा गंगा घाट पर स्नान के लिए गए थे और शाम के समय लौटते वक्त यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही नरोरा थाना प्रभारी आर. एन. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से डिबाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस दुखद हादसे से गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है।