फिरोजाबाद में ट्रेन से कटकर देवर भाभी की मौत

फिरोजाबाद में ट्रेन से कटकर देवर भाभी की मौत
संवाददाता अबरार सिद्दीकी
छतारी। छतारी से फिरोजाबाद में छोछक लेकर गए देवर भाभी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव आने का इंतजार कर रहे हैं।
मोहल्ला आजाद रोड नई बस्ती निवासी पप्पू सिंह अपनी पुत्री गौरी के पुत्र होने की खुशी में मंगलवार को फिरोजाबाद छोछक लेकर गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पप्पू सिंह अपने परिवार सहित मोहल्ले से करीब 20 -25 लोगों को लेकर गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर कुछ लोग रात में ही वापस लौट आए थे। सोमवती के साथ उसके तीन बच्चे भावना,रिंकी,वासु भी साथ गए थे। साथ में सोनवती का देवर सनी भी था। बुधवार की सुबह वापस आने के लिए फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। सोनवती ने पहले अपने तीनों बच्चों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया। उसी समय प्लेटफार्म पर चढ़ने से पहले सोनवती और सनी राजधानी ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजन दोनों के शव आने का इंतजार कर रहे हैं।