एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शेखा झील पर एसएसपी ने किया वृक्षारोपण
पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए जनमानस ने भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शेखा झील पर एसएसपी ने किया वृक्षारोपण
संवाददाता मौ. जुबैर
अलीगढ़। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा “शेखा झील पक्षी विहार” परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह मातृशक्ति को सम्मान अर्पित करने का एक सुंदर माध्यम भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण महिला — माँ — के नाम एक वृक्ष अवश्य लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, वन विभाग अधिकारी, पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शेखा झील, जो पक्षी विहार के रूप में प्रसिद्ध है, वहां वृक्षारोपण कर उसे और भी समृद्ध और जैव विविधता युक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया गया।
पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए जनमानस ने भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संदेश:
“हर व्यक्ति एक वृक्ष लगाए, माँ के नाम हरियाली फैलाए।”