Aligarh
एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बीजलपुर में वृहद वृक्षारोपण

संवाददाता पवन कमल
अलीगढ़, 9 जुलाई।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत बीजलपुर, ब्लॉक अकराबाद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह अभियान जिला अध्यक्ष अमित जादौन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें ग्राम प्रधान, मनरेगा के मेठ, मजदूर तथा किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि मातृ शक्ति को सम्मान देने का भी एक प्रयास है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भविष्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।