Aligarh

अलीगढ़ में CM योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित कर खैर की जनता को किया सतर्क

CM योगी आदित्यनाथ बोले - बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे

 

 

 

 

अलीगढ़ खैर विधान सभा के उपचुनाव में योगी आदित्य नाथ शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में महौल बनाने के लिए पहुंचे। संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे की बात दोहराते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर बोला हमला ।उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह को कांग्रेस ने भुला दिया था हमने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय बना कर समर्पित किया है। यह राज्य विश्वविद्यालय आने वाले समय में एक उत्कृष्टतम विश्वविद्यालय बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जितना आवश्यक है। उन्होंने कहा उच्चतम न्यायालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय के रुप में स्थापित करना चाहिए। इस पर बहस हो रही है । आप याद करिए की यह कैसे हो सकता है, भारत की जनता के टैक्स से चलने वाला एक ऐसा संस्थान जो अनुसूचित जाति व जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को कोई आरक्षण नहीं देता है। लेकिन वहां पर मुस्लिमो को 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था स्वयं के माध्यम से करते हैं। यही मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है। भारत का संविधान अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति को आरक्षण देता है , लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यह सुविधा नहीं मिल पाती है। भारत का पैसा लगा है, तो एसटी, एससी व ओबीसी को आरक्षण की सुविधा का लाभ नौकरी व प्रवेश में मिलना चाहिेए। लेकिन इसे बंद कर दिया गया, क्योंकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी नहीं चाहती है, धारा 370 को हटाने का प्रयास कांग्रेस द्वारा नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राष्ट्रीय व अखंडता के हित में कश्मीर से धारा 370 को हटाने का निर्णय लिया। पिछले 5 वर्षों के अंदर कश्मीर के अंदर विकास और सुरक्षा का एक बेहतरीन माहौल मिला है। लाखों पर्यटक कश्मीर में आते हैं। लेकिन फिर से उस कश्मीर को आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत प्रारंभ हो चुकी है। भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में एक बार फिर से मजहबी उन्माद में डालने का प्रयास किया जा रहा है। योगी आदित्य नाथ ने कहा इसलिए कहता हूं कि बटिये मत, जो बंटे थे. वह कटे थे। इसीलिए बार-बार कहता हूं,इसके बावजूद भी आंखों पर पट्टी बांधकर जाति के नाम पर बंटे हुए हैं तो कटने के सिवाय हमारी दूसरी नियति नहीं हो सकती। इसीलिए कहने आया हूं, बटों मत, बांटने वाले लोग आपके दुश्मन है। आपके चेहरे पर मीठी-मीठी बातें बोलेंगे। इनके बहकावे में मत आओ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!