
अकराबाद को तहसील बनाने की माँग ने पकड़ी ज़ोर, हजारों लोग सड़कों पर उतरे
संवाददाता आशीष शर्मा
अलीगढ़ के अकराबाद कस्बे में तहसील बनाए जाने की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन हुआ। हजारों की संख्या में ग्रामीण, युवा और छात्र सड़कों पर उतर आए। रैली के रूप में शुरू हुआ प्रदर्शन धीरे-धीरे जाम की स्थिति में तब्दील हो गया।
कस्बे से लेकर नेशनल हाईवे के नीचे तक सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने एक सुर में अकराबाद को तहसील बनाने की पुरजोर माँग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी अलीगढ़ के नाम एक ज्ञापन कोतवाल को सौंपा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से छर्रा को तहसील बनाए जाने की तैयारियों की खबरें सामने आने के बाद अकराबाद के लोगों में नाराज़गी है।
फिलहाल अलीगढ़ जिले में 5 तहसीलें और 7 विधानसभाएं सक्रिय हैं, लेकिन अकराबाद क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी माँग अब तेज़ होती जा रही है।
प्रदर्शन के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का जोश देखने लायक था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अकराबाद क्षेत्र का भौगोलिक और जनसंख्या के हिसाब से तहसील बनना पूरी तरह से जायज है, और अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि माँग नहीं मानी गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।