प्रकृति को हरा भरा बनाना है। “एक पेड़ मां के नाम” लगाना है!!

प्रकृति को हरा भरा बनाना है।
“एक पेड़ मां के नाम” लगाना है!!
संवाददाता प्रमोद कुमार
अलीगढ गोंडा देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ महाराज के कुशल नेतृत्व में आज ‘नया उत्तर प्रदेश’ एक पेड़ माँ के नाम 2.0 महाभियान के तहत आज दिनांक 09-07-25 को भतीजे संदीप चौधरी के साथ परम् पूज्यनीय माता जी के स्मृति स्थल और मेरे विधान सभा क्षेत्र इगलास के विकास खण्ड गोण्डा के ग्राम तलेसरा में ‘पौधरोपण’ कर मानवता की सुरक्षा के लिए पर्यावरण के संवर्धन और संरक्षण का संकल्प लिया।पेड़ लगाना भी है बचाना भी है यह सिर्फ एक पौधा नहीं माँ के प्रति हमारी श्रद्धा, सम्मान और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।इस दौरान बी०डी०ओ०गोण्डा एवं ए०डी०ओ पंचायत गोण्डा एवं ग्राम पंचायत सचिव तलेसरा और ग्राम प्रधान तलेसरा एवं मेरे अति प्रिय ग्रामवासी मौजूद रहे।