Jalaun
रश्मि पाल बनी अखिल भारतीय पाल महासभा से महिला सभा की जिलाध्यक्ष जालौन
समाज सेविका रश्मि पाल निवासी सुशील नगर उरई को महिला सभा जिलाध्यक्ष जालौन के पद पर नियुक्त किया
पवन कमल ब्यूरो चन्द्रपाल लाडूपुरा
जालौन अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के उपरांत जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष सेवाराम पाल ने संगठन का विस्तार करते हुए समाज सेविका रश्मि पाल निवासी सुशील नगर उरई को महिला सभा जिलाध्यक्ष जालौन के पद पर नियुक्त किया है और आशा जताई है की वह संगठन मे तेजी के साथ पूरी लगन निष्ठां ईमानदारी के साथ कार्य करे और संगठन को आगे बढ़ाने का काम करे इस पद को लेकर समाज सेविका रश्मि पाल ने कहा की उन्हें जो दायित्व दिया गया है उस दायित्व को वह पूरी ईमानदारी लगन निष्ठां के साथ निभाएंगी और संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे इस पद को लेकर समाज मे भारी खुशी है।