शिप्रा सनसिटी इंद्रपुरम् गाजियाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस
गाजियाबाद (कुलदीप गौतम ):आज देश के 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिप्रा सनसिटी इंद्रपुरम् गाजियाबाद में ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में सी आई एस एफ के जवानों ने भी शिरकत की। ध्वजारोहण आर डब्लू अध्यक्ष बिंद्रा चावरा ने किया । आर डब्लू अध्यक्ष बिंद्रा चावरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के शहीदों को भी नमन किया और उनके बारे में जानकारी दी। कि हमारे वीर सैनिकों ने हमे केसे आजादी दिलाई ।
गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर आर डब्लू के अध्यक्ष बिंद्रा चावरा, सेक्रेट्री अंशुमन , वार्ड नं 100 पार्षद संजय सिंह, एवम सभी बोर्ड मेंबर्स , मीरा राय , राजीव श्रीवास्तव , सुशील चौधरी ,आलोक जी , त्रिपाठी जी आदि सोसाइटी के सदस्य भी मौजूद रहे ।
Add Comment