कुदरत के कहर ने अन्नदाताओ के चेहरे पर छा दी मायूसी
डीके निगम
बुलंदशहर खुर्जा तहसील के अरनिया क्षेत्र में जहा रवि की फसल पर कुदरत ने बरसाया कहर जहां एक तरफ कोरोना जैसे वायरल का कहर तो वहीं दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले से किसानों की कुदरत की दोहरी मार ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
आपको बता दें पूरा मामला अरनिया क्षेत्र के दर्जनों गांव में बेमौसम बारिश होने से और ओले के कहर ने रवि की फसल जैसे गेहूं, मटर, चना, मसूर, लाही सहित सब्जियों की फसल तबाह कर दी और लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र भर में ओलावृष्टि होने से अन्नदाताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई। किसानों ने बताया कि लहलहाती फसलों पर मौसम का कहर इस तरह टूटा कि भारी बारिश के साथ जमकर ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई है। मायूस किसानों ने केंद्र और राज्य सरकारों से पूरा मुआवजा शीघ्र दिए जाने की मांग की है।
Add Comment