अनावश्यक घूम रहे हैं लोगों के पुलिस ने काटे चालान…..
स्याना : कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नगर के बाजारों में अनावश्यक बाइकों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने नगर के मेन बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक बाइक पर सवार होकर नगर के बाजारों में घूम रहे आधा दर्जन लोगों के चालान काटे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में कोरोनावायरस से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार लोगों से अनावश्यक वाहनों पर नहीं घूमने की अपील की जा रही है। लेकिन कुछ लोग इस जटिल समय में भी लापरवाही बरत रहे हैं। बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जो लॉगडाउन के दौरान अनावश्यक घूमता पाया जाएगा। पुलिस ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी।
अनावश्यक घूम रहे हैं लोगों के पुलिस ने काटे चालान..

Add Comment