बुलन्दशहर – शिवसेना समर्थित प्रत्याशी सुमन लोधी को भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट का आशीर्वाद मिला ।
प्रत्याशी सुमन लोधी ने बताया कि किसान यूनियन पूर्ण रूप से चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट डालने का निर्णय कर समर्थन पत्र दिया ।
साथ ही भारतीय किसान यूनियन क्षेत्र के सभी किसानों से सुमन लोधी को जिताकर विधानसभा भेजने की अपील कर रहा है ।
Add Comment